थार टाइम्स नापासर - स्कूलों में बसन्तपंचमी पर आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल व केशव विद्यापीठ स्कूल में बसन्तपंचमी उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान आदर्श विधा मन्दिर स्कूल मे यज्ञ किया गया तथा नगर के बहिनों का पाटी - पूजन करके विद्यारम्भ संस्कार करवाया गया। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मणराम कुम्हार बचों को बसन्त पंचमी की महत्ता के बारे में बचों को बताया गया यज्ञ में विश्व में सुख शान्ति की कामना की गई।


वही दूसरी ओर नापासर की केशव विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी बसन्त पंचमी पर्व बड़ी धुम धाम से मनाया गया । 


इस दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरूआत की केशव विद्यापीठ स्कूल के मनोज आसोपा ने बचों को पर्व की महत्ता बताई व कहा कि संस्कृत भाषा ही सर्वश्रेष्ठ भाषा है जिसमें सभी वेदों की रचना हुई है ।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने गायत्री मंत्र, रामायण-गीता के श्लोकों का वाचन किया ।