शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हुआ नापासर के आसोपा का हुवा सम्मान

थार टाइम्स नापासर - पायोनियर अकादमी की तरफ से गुरुवार को केशव विद्यापीठ स्कूल नापासर के मनोज आसोपा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। 


इस दौरान मनोज आसोपा ने कहा कि जिस प्रकार से यहां के बच्चों के चेहरे पर तेज और मुस्कान झलक रही है निश्चित ही बीकानेर में पायोनियर रचेगा इतिहास भावी डाक्टर और इंजीनियर की निकलेगी खेप। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कार दिये गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ