राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट हो सकती है भारी वर्षा

थार टाइम्स राजस्थान - मौसम विभाग ने हिदायत दी है कि पहाड़ों पर बर्फबारी व कोहरे की चादर की वजह से उत्तर पश्चिम व मध्य भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिसका असर अगले दो से तीन दिन अभी और रहेगा जिससे राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में सर्दी और बढ़ेगी।

इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होगा स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार 21,22 जनवरी को राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में एक बार भारी वर्षा होने की गुंजाइश है।

वर्षा पश्चिम से पूर्व की ओर पूरे देश को पार करते हुए पूर्वोत्तर भारत तक पहुंचेंगी जबकि यह शुरू राजस्थान से होगी।

#थार टाइम्स, #राजस्थान,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ