थार टाइम्स - नापासर पुलिस ने सोमवार को मूण्डसर गांव के मुख्य चोक स्थित सार्वजनिक जगह पर ताश के पतो पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नापासर थानाधिकारी जगदीश पांडर ने बताया कि मुंडसर गांव में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुवे राममुर्ती ब्राह्मण, हीराराम जाट, हडमानाराम जाट, गणेश जाट निवासी मुंडसर को गिरफ्तार किया गया व उनसे 2675 रुपये जुआ राशी व 52 ताश पते जब्त किये गये व इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। नापासर पुलिस की इस कार्यवाही में पुलिस टीम में सहीराम एचसी, बलवान कानि., देवीलाल कानि. सचिन कानि., मोहम्मद आरिफ आदि ने कार्यवाही की।
#Napasar,
0 टिप्पणियाँ